महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल पर कृषि योजनाओं में घर बैठे करें आवेदन

MahaDBT Shetkari Yojana: महाराष्ट्र राज्य सरकार अपने राज्य में निवास करने वाले किसानों के लिए अनेक तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है। जिनका लाभ सीधे किसानों को दिया जा है है। लेकिन किसानों के हित मे चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को योजना में आवेदन करने के लिए सम्बंधित कार्यालय या जन सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करना पड़ता है।

लेकिन अब महाराष्ट्र राज्य ने किसानों की सुविधा को आसान करने के लिए महाडीबीटी शेतकरी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार ने MahaDBT Portal वेबसाइट को लांच किया है। इस पोर्टल पर राज्य की सभी कृषि योजनाओं को उपलब्ध कराया गया है।

किसान लाभार्थी MahaDBT Shetkari Yojana Online Registration करके कृषि विभाग की सभी योजनाओं का लाभ एक ही पोर्टल पर उठा सकते है। महाडीबीटी पोर्टल पर कौन-कौन सी योजनाएं उपलब्ध है और MahaDBT Shetkari Yojana Portal Online Apply प्रक्रिया क्या है? उसकी सभी जानकारी हम अपने इस लेख में देने जा रहे है। तो आइए जानते है-

महाडीबीटी शेतकरी योजना 2024 क्या है?

महाडीबीटी शेतकरी योजना एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत महाराष्ट्र राज्य सरकार ने MahaDBT Portal 2024 को लांच किया है। इस पोर्टल वेबसाइट पर कृषि विभाग की सभी योजनाओं को उपलब्ध कराया गया है। मतलब राज्य के किसान लाभार्थी MahaDBT Portal Online Registration करके राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ सिर्फ एक ही पोर्टल वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते है।

महाडीबीटी शेतकरी पोर्टल पर योजनाओं में आवेदन करने की प्रक्रिया, एप्लीकेशन स्टेटस, लॉगिन जैसी जानकारी उपलब्ध है। मतलब की आप किसी भी योजना में इस पोर्टल वेबसाइट की मदद से आवेदन करने के साथ -साथ आवेदन फॉर्म की स्थिति भी चेक कर सकते है।

महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल पर उपलब्ध योजनाओं की बात करें तो यहां पर किसानों के हित मे चलाई जा रही योजनाएं जैसे- प्रधानमंत्री कृषि सिंचन योजना, बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना, मुखर्जी जन वन विकास योजना आदि का समावेश किया गया है।

MahaDBT Farmer Scheme Highlight

योजना का नाम महाडीबीटी शेतकरी योजना
राज्य का नाममहाराष्ट्र
साल 2024
विभाग का नामकृषि विभाग महाराष्ट्र सरकार
लाभार्थी राज्य के किसान
लाभ महाडीबीटी शेतकरी योजना के तहत दी जाने वाली सब्सिडी एवं अन्य लाभ
पंजीकरण प्रक्रिया ऑनलाइन
पोर्टल वेबसाइट https://mahadbt.maharashtra.gov.in/Farmer/Login/Login

महाडीबीटी शेतकरी योजना के लाभ

  • महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल पर किसान राज्य सरकार और केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में आवेदन कर सकते है।
  • किसानों को योजना में आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय, जन सेवा केंद्र में जाने की जरूरत नही पड़ेगी।
  • MahaDBT Portal Login आईडी पासवर्ड की मदद से आप आवेदन फॉर्म की स्थिति को घर बैठे चेक कर सकते है।
  • योजना के तहत किसानों को मिलने वाली सब्सिडी राशि डायरेक्ट बेनेफिशरी ट्रांसफर यानी कि DBT से किसान लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।
  • महाडीबीटी पोर्टल से किसानों के द्वारा योजनाओं में किए गए आवेदन फॉर्म सरकार के द्वारा स्वीकार और मंजूर किए जाएंगे।

महाडीबीटी पोर्टल पर मौजूद योजनाओं की सूची

MahaDBT Farmer Scheme Portal पर जिन योजनाओ का समावेश किया गया है, उसकी सूचि कुछ इस प्रकार है –

  • पीएम कृषि सिंचन योजना
  • बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना
  • डॉ बाबासाहेब अंबेडकर कृषि स्वावलंबन योजना
  • डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैन वन विकास योजना
  • राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
  • एकात्मिक फलोंउत्पादन विकास अभियान
  • राज्य कृषि यांत्रिकीकरण योजना
  • मुख्यमंत्री शाशवत कृषी शिक्षण योजना
  • राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान
  • कृषि यांत्रिकीकरण उप अभियान
  • आदि

महाडीबीटी शेतकरी योजना के लिए पात्रता

MahaDBT Farmer Scheme online Apply करने के लिए किसानो को नीचे दिए गए पात्रताओं को पूरा करना होगा –

  • शेतकरी योजनाओं का लाभ लेने के लिए लाभार्थी के पास खुद की कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए।
  • Maha DBT Farmer Schemes का लाभ लेने वाले किसान लाभार्थी की बार्षिक आय 1.5 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
  • शेतकरी योजनाओं के लिए केवल किसान लाभार्थी ही आवेदन कर सकते है।
  • आवेदक किसान लाभार्थी महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।

महाडीबीटी शेतकरी योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

MahaDBT Portal पर उपलब्ध योजनाओ में आवेदन करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होगी, जो की किसान लाभार्थी के पास होना अनिवार्य है. जरूरी दस्तावेजों की सूचि कुछ इस प्रकार है –

  • 7/12 प्रमाण पत्र और 8 – A प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • किसान लाभार्थी का आधार कार्ड
  • बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • किसान स्व-घोषणा पत्र
  • पासपोर्ट फ़ोटो
  • मोबाइल नंबर

MahaDBT Shetkari Yojana Online Registration कैसे करें?

अगर आप महाराष्ट्र राज्य के किसान लाभार्थी और कृषि विभाग की योजनाओ का लाभ एक ही जगह प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके MahaDBT Farmer Scheme Online Registration जरूर कर दे –

  • MahaDBT Shetkari Yojana Registration करने के लिए सबसे पहले आपको MahaDBT Portal वेबसाइट https://mahadbt.maharashtra.gov.in पर जाना होगा।
  • पोर्टल वेबसाइट पर आपको New Application Registration का विकल्प मिलेगा। उसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा। यहां पर आपको Application Name, Username , Password, Confirm Password, Email, mobile number आदि को डालकर Rsgister बटन पर क्लिक करना होगा। जैसा कि आप नींचे देख सकते है।
  • Register बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने दूसरा पेज खुल जाएगा। जहां आपसे पूछा जाएगा कि आपके पास आधार कार्ड है या नही अगर आपके पास आधार कार्ड है तो Yes पर क्लिक करें।
  • इसके बाद नया पेज खुलेगा।
  • यहां पर आपको अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि, पता आदि को ध्यानपूर्वक भरना होगा।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका MahaDBT Portal Registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

MahaDBT Shetkari Yojana Login कैसे करें?

  • इसके लिए आपको MahaDBT Portal पर जाना होगा।
  • पोर्टल वेबसाइट पर आपको Applicant Login का विकल्प मिलेगा। उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा। यहां पर आपको Login करने के दो विकल्प मिलेंगे। किसी एक का चुनाव करना होगा। जैसे कि आधार नंबर का चुनाव कर सकते है।
  • अब आआपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा उसके बाद आपको ओटीपी या बियोमैट्रिक की मदद से वेरिफिकेशन पूरा करना होगा।
  • इस तरह से आप MahaDBT Farmer Login हो जायेंगे।
  • लॉगिन होने के बाद आपको साइड में अपनी प्रोफाइल देखने को मिलेंगी।
  • प्रोफाइल सेक्शन में आपको अपनी पर्सनल जानकारी जैसे अपना नाम, जन्मतिथि, आधार कार्ड, जिला, ब्लॉक, गॉव, पिन, और परिवार की सदस्यों की जानकारी, जमीन से जुड़ी जानकारी, जरूरी दस्तावेज आदि को दर्ज करें।
  • सभी जानकारी भरने के बाद प्रोफाइल को अपडेट करें।
  • इन तरह से आपकी प्रोफाइल कम्पलीट हो जाएगी।
  • प्रोफाइल कम्पलीट करते ही आप जिन MahaDBT Shetkari Yojana के लिए पात्र होंगे। उनकी सूची आपके सामने आ जायेगी।
  • MahaDBT Shetkari Yojana 2024 List के सामने ही आपको Online Apply का विकल्प मिल कौव्गा8। जहां पर क्लिक करके आप योजना में आवेदन कर सकते है।

MahaDBT Shetkari Yojana Application Status कैसे चेक करें?

  • सबसे पहले आपको https://mahadbt.maharashtra.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पोर्टल वेबसाइट पर आपको Track Application का विकल्प मिलेगा। इसके ऊपर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपको एप्लीकेशन स्टेटस चेक करने का पेज मिलेगा। यहाँ पार आपको Application ID को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड को डालकर Search बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन स्टेटस निकलकर आ जाएगा।

MahaDBT Shetkari Yojana क्या है?

शेतकरी योजना महाराष्ट्र राज्य की योजना है जिसके अंतर्गत एक पोर्टल वेबसाइट लांच किया गया है, जहाँ किसानो के हित में चलाई जा रही कृषि विभाग की योजनाओ का समावेश किया गया है.

महाडीबीटी शेतकरी योजना का लाभ किसे मिलेगा?

MahaDBT Farmer Scheme का लाभ राज्य के किसानो को दिया जाएगा।

MahaDBT Farmer Scheme Portal कौन सा है?

पोर्टल वेबसाइट है – https://mahadbt.maharashtra.gov.in/Farmer/Login/Login

MahaDBT Farmer Registration करने के लिए क्या आवश्यक है?

MahaDBT Farmer Online Registration करने के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड, और व्यक्तिगत जानकारी की जरूरत होगी।

क्या मैं एक से अधिक योजनाओं में आवेदन कर सकता हूँ?

आप जिन योजनाओ के लिए पात्र होंगे उनमे आप आवेदन कर सकते है.

MahaDBT Farmer Registration कैसे करें?

MahaDBT Farmer Online Registration करने की पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है, आप ऊपर दी गयी जानकारी को फॉलो करें।

ये भी पढ़िए –

निष्कर्ष

आज हमने आपको महाडीबीटी शेतकरी योजना पोर्टल पर कृषि योजनाओं में घर बैठे करें आवेदन के बारे में सभी जानकारी साझा की है, आशा करते है की दी गयी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी। अगर आपको योजना से जुडी अन्य किसी तरह की जानकारी चाहिए। तो कमेंट करके पूछ सकते है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top